उसने कहा था
एक बार
उसने मुझे कहा था कि
जब मैं तुम्हें दिखाई नहीं दूँ
तो तुम यह मत समझना
मैं तुमसे दूर चली गयी हूँ
मुझे देखने के लिए
तुम आसमान की तरफ मत देखना
अपने दिल के भीतर झांकना
मैं तुम्हें वहीं मिल जाऊँगी
मैं तुम्हारे दिल में
सदा बसी रहूँगी
मैं तुम्हें छोड़ कर
कभी नहीं जाऊँगी।
NO
No comments:
Post a Comment