Wednesday, September 10, 2014

उसने कहा था


एक बार
उसने मुझे कहा था कि 
जब मैं तुम्हें दिखाई नहीं दूँ 
तो तुम यह मत समझना
मैं तुमसे दूर चली गयी हूँ

मुझे देखने के लिए
तुम आसमान की तरफ मत देखना
अपने दिल के भीतर झांकना 
मैं तुम्हें  वहीं मिल जाऊँगी

मैं तुम्हारे दिल में
सदा बसी रहूँगी
मैं तुम्हें छोड़ कर 
कभी नहीं जाऊँगी। 


NO 

No comments:

Post a Comment