Tuesday, September 23, 2014

जीवन की परिभाषा




आँख का खुलना
और बंद होना
इतने में ही तो सिमट जाता है जीवन

साँस का आना 
और दूसरी का जाना
इतने में ही तो गुजर जाता है जीवन

बिजली का चमकना
और लुप्त होना
इतने में ही तो लुट जाता है जीवन

जलते दीपक को
हवा का झोंका लगना और बुझाना
इतने में ही तो बुझ जाता है जीवन

बंद मुट्ठी में
रेत को पकड़ना और फिसलना
इतने में ही तो रीत जाता है जीवन

सागर की लहरों का
किनारे से टकराना और लौटना
इतने में ही तो लौट जाता है जीवन।


[ यह कविता "कुछ अनकही ***" में प्रकाशित हो गई है। ]







No comments:

Post a Comment