Friday, August 12, 2011

अच्छा लगता है



अच्छा लगता है
सुबह की गर्म चाय के साथ
 अखबार का पढ़ना 

अच्छा लगता है
गुनगुनी धूप में बैठ कर
 सर्दी को भगाना

अच्छा लगता है
आँगन में हरसिंगार के
 फूलों का महकना

अच्छा लगता है
घर आये मेहमान को
बांहों में भरना

अच्छा लगता है
प्रातःकाल दोस्तों के साथ
 विक्टोरिया घूमना

अच्छा लगता है
शर्मा की दूकान पर कचौड़ी
के साथ गर्मागर्म जलेबी खाना 

अच्छा लगता है
जो मन मे आये वो लिखना
और सहेज कर रख लेना   |



कोलकत्ता
१२  अगस्त, २०११

(यह कविता  "कुमकुम के छींटे" नामक पुस्तक में प्रकाशित है )

No comments:

Post a Comment