शी जिनपिंग
चीन के महामहिम !
तुमने लाखों
तिब्बती बच्चो को
परिवार से अलग कर
छात्रावासों में
बंधक बना दिया।
तुम तिब्बत की
हजारों वर्ष पुरानी
संस्कृति को
मिटाना चाहते हो।
उन बच्चों को
चीनी भाषा और
चीनी रीति रिवाज़
सीखाना चाहते हो।
इससे क्या मिलेगा
शी जिनपिंग तुम्हें ?
चंद सांसों की जिन्दगी
लेकर आये हो,
एक दिन सब कुछ
छोड़ चले जाओगे।
क्यों लाखों माँओं से
उनके प्यारे बच्चोंको
अलग कर रहे हो ?
क्यों उनके धर्म और
संस्कृति को
मिटाने पर तुले हो।
सब को शान्ति से जीने दो
सबको अपने धर्म का
पालन करने दो।
तुम अपने देश में
चैन की बंशी बजाओ
उनको अपने देश में
मणिचक्र घुमाने दो।