पोती को विदा करने के बाद
जब मैं उसके कमरे में गया
तो देखा कुछ सूखे फूल
इधर-उधर बिखरे पड़े थे
इतने में उसके भाई की
आवाज आई -
दीदी का पीछे कुछ
रह तो नहीं गया है ?
मैंने मन में सोचा
दीदी लेकर ही क्या गई है
सभी कुछ तो यहीं छोड़ गई है
२५ साल तक लाड -प्यार से
जिस नाम से आवाज देते थे
वह नाम तक तो यहीं छोड़ कर गई है
उसके नाम के आगे
गर्व से जो "राणा" लगाता था
वो भी तो यही रह गया है
वो क्या लेकर गई है
सभी कुछ तो यहीं छोड़ कर
चली गई है।
जब मैं उसके कमरे में गया
तो देखा कुछ सूखे फूल
इधर-उधर बिखरे पड़े थे
इतने में उसके भाई की
आवाज आई -
दीदी का पीछे कुछ
रह तो नहीं गया है ?
मैंने मन में सोचा
दीदी लेकर ही क्या गई है
सभी कुछ तो यहीं छोड़ गई है
२५ साल तक लाड -प्यार से
जिस नाम से आवाज देते थे
वह नाम तक तो यहीं छोड़ कर गई है
उसके नाम के आगे
गर्व से जो "राणा" लगाता था
वो भी तो यही रह गया है
वो क्या लेकर गई है
सभी कुछ तो यहीं छोड़ कर
चली गई है।